निवेश मित्र पोर्टल की कार्यशाला का आयोजन
निवेश मित्र पोर्टल की कार्यशाला का आयोजन 


बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में निवेश मित्र पोर्टल की कार्यशाला का आयोजन उद्यमियों एवं जनपद के विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थित में आयोजित हुई। कार्यशाला में जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य निवेश मित्र पोर्टल के सम्बन्ध में उद्यमियों को जानकारी प्रदान किया जाना है। उन्होंने कहा कि बांदा जनपद में इन्डस्ट्रियल फेन्डली वातावरण बनाकर उद्योग स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि उद्यमी गण निवेश मित्र से सम्बन्धित प्रजेन्टेशन को बेहतर तरीके से समझ लें एवं यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो अवगत करायें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि निवेश मित्र पोर्टल के अन्तर्गत सिंगल विन्डों सिस्टम के द्वारा प्राप्त उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता एवं समयबद्धता से निस्तारण करें।
उद्यमियों एवं उद्योगों को लगाने हेतु बढावा देने हेतु इन्वेस्ट यूपी लखनऊ के निदेशक श्री पंकज अरोडा एवं उनकी टीम के द्वारा चित्रकूटधाम मण्डल बांदा में निवेश मित्र सिंगल विन्डो पोर्टल की कार्यशाला में ऑनलाइन आवेदन करने एवं प्रमाण पत्र प्राप्त करने की प्रक्रिया के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। निवेश मित्र पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फीस जमा करने एवं सर्टीफिकेट प्राप्त करने आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उद्यमियों को दी गयी। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले उद्यमियों से निवेश मित्र पोर्टल पर आ रही समस्याओं का निराकरण भी कराया गया।
कार्यशाला में अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अमिताभ यादव, संयुक्त आयुक्त उद्योग श्री बीरेन्द्र कुमार उद्यमीगण श्री मनोज गुप्ता श्री संतोष गुप्ता सहित कार्यशाला में बड़ी संख्या में उद्यमी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र