स्वीप के अंतर्गत खेले गए मैत्री क्रिकेट मैच में बेसिक शिक्षकों ने इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी को किया पराजित पराजित
फतेहपुर।स्वीप के अंतर्गत व जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी सी इंदुमती के मार्गदर्शनानुसार जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मैत्री क्रिकेट मैच इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के आजीवन सदस्यों व बेसिक शिक्षकों के मध्य आयोजित किया गया।जिसमें बेसिक शिक्षक विजेता व इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उप विजेता रही।क्रिकेट मैच का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी द्वारा सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व टॉस कर शुभारंभ किया गया।कुल 10 ओवर का मैच रखा गया।इंडियन रेडक्रास टीम द्वारा टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया गया जिसमें सबसे अधिक रन दिलीप कुमार द्वारा 29,अंगद सिंह द्वारा 15,डॉ विवेक 6,संजीव 7,हिमांशु 1,सैय्यद रजा 1व चेतन 0 पर आउट होकर कुल 68 रन बनाकर उपविजेता रही जिसमें 9 बाल वाइड रहीं।
इसी प्रकार विजेता टीम बेसिक शिक्षक प्रमोद द्वारा 16,कुलदीप 6,अरुणेंद्र 20 व अनुज 16 रन व वाइड बाल 11 रहीं।अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई गई।समापन सत्र में उपजिलाधिकारी सदर प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया व सभी से मतदान हेतु अन्य लोगों को जागरूक करने के लिए कहा।इस अवसर पर डॉ कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव,वेदप्रकाश गुप्ता,शोबी कासिम,सिविल लाइंस सभासद विनय तिवारी,शैलेंद्र अग्निहोत्री,शैलेंद्र सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।