जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस का किया गया आयोजन

 जिला विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संविधान दिवस का किया गया आयोजन



फतेहपुर।विकास भवन के सभागार में जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल  के अध्यक्षता में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। जिला विकास अधिकारी ने संविधान निर्माता के अध्यक्ष डॉ भीमराव आंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करके संविधान दिवस का शुभारंभ किया। जिला विकास अधिकारी ने  अधिकारी/कर्मचारियों को भारत की संविधान की प्रस्तवना/उद्देश्य हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व-संपन्न समाजवादी पंथनिरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए, तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए, तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और  राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़संकल्प होकर अपनी इस संविधान सभा में  26 नवम्बर, 1949 ई0 एतद्द्वारा  संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित व आत्मार्पित करते हैं, का आत्मसात कराया।

कार्यक्रम में अधिकरियों ने संविधान दिवस की बधाई देते हुए संविधान पर विस्तार से प्रकाश डाला। जिला विकास अधिकारी ने कहा कि कोई भी देश बिना संविधान के नही चल सकता संविधान ही जो विविधता को एकता से जोड़े रखता है संविधान में ही देश के सिद्धांत और उसको चलाने के लिए तौर तरीके निहित होते हैं। भारत एक संसदीय प्रणाली वाला एक प्रभुता संपन्न, समाजवादी, धर्म निरपेक्ष और लोक तंत्रात्मक गणराज्य है। संविधान का निर्माण भारत देश को सुव्यवस्थित एवं अनुशासनात्मक रुप से चलाये जाने हेतु बनाया गया। हमें अनुशासन एवं इच्छा शक्ति में रहकर सदैव अपने कर्तव्यो का निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिये। 

इस अवसर पर डीसी मनरेगा, डीसीएनआरएलएम,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र