डीसीएम ने मारी बाइक चालक को टक्कर, बाइक पर सवार बालक घायल
फतेहपुर। जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गांव के समीप तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक चालक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार 8 वर्षीय बालक घायल हो गया। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जानकारी के अनुसार थरियांव थानां क्षेत्र के आम्बापुर भादोइया गाँव निवासी मोहनलाल का 22 वर्षीय पुत्र सूरज की बहन हुसैनगंज थानां क्षेत्र शकूलपुर गाँव निवासी गोरे लाल को ब्याही है। आज वह अपनी बहन के घर पहुंचा और अपने 8 वर्षीय भांजे अंकित को बाइक पर सवार हुसैनगंज थानां क्षेत्र के ओम घाट गंगा नहाने गया था। गंगा नहाकर जब वह वापस घर लौट रहा था तभी सदर कोतवाली क्षेत्र के बिसौली गाँव के समीप तेज रफ्तार डीसीएम ने उसकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार 8 वर्षीय अंकित घायल हो गया। स्थानियों ने घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।