स्वीप कार्यक्रम के तहत रोडवेज बस स्टैंड परिसर में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान

 स्वीप कार्यक्रम के तहत रोडवेज बस स्टैंड परिसर में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान



फतेहपुर।स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान  सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन अग्रवाल व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रोडवेज बस स्टैंड परिसर में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ सदर तहसीलदार इवेंद्र कुमार द्वारा फीता काटकर व सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया गया। साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया। 

ततपश्चात तहसीलदार द्वारा सभी आमजनमानस को मतदाता शपथ भी दिलाई। नेहरू इंटर कालेज बिंदकी में नायब तहसीलदार, स्पोर्ट्स स्टेडियम शांतिनगर से रैली, जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केन्द्र(डायट), प्राथमिक विद्यालय जयचंदापुर हसवा, प्राथमिक विद्यालय जगजीवनपुर ऐराया, प्राथमिक विद्यालय द्वितीय मुरांव, जनता इंटर कालेज छिवलहा, ग्राम विक्रमपुर ऐराया में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई। 

धाता में मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर कहा- सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत चौधरी रामरुप सिंह धनराज सिंह इंटर कालेज धाता के छात्रों द्वारा कालेज से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली कालेज से शुरू हुई जो दीपनारायण तिराहा, पुरानी  बाजार तक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में मतदाताओं को पंपलेट बांटकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को नारों के माध्यम से जागरूक किया गया ।

मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उक्त स्थानों पर रैली, पोस्टर, रंगोली आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे मतदाताओं को पंजीकरण कराए और आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन–2024 में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक किया गया और शपथ दिलाई गई।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र