दिव्यांगजन सहायक उपकरण प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन
दिव्यांगजन सहायक उपकरण प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन


बाँदा - जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बांदा अभिषेक चौधरी ने बताया है कि दिव्यांगजनों को सूचित किया जाता है कि दिव्यांगजन सशक्तीरकण विभाग, उ०प्र० लखनऊ द्वारा दिव्यांगजनों के प्रयोगार्थ कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण योजनान्तर्गत जिनको तीन साल के अन्दर जिनको उपकरण न मिला हो (विद्यार्थियों को छोड़कर) ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, हैण्ड स्टीक, कान की मशीन एवं नेत्रहीन छड़ी (स्मार्ट केन) आदि निःशुल्क प्रदान किया जाता है। उपकरण प्राप्त किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन www.divyangjanup.upsdc.gov.in पर करना अनिवार्य है। ऑनलाईन आवेदन हेतु
निम्नलिखित प्रपत्र की आवश्यकता होती है:-
1- निर्धारित रूप पत्र पर आवेदन पत्र |
2-प्रार्थी की आय रू 46080-00 (ग्रामीण) एंव आय रू0 56460-00 (शहरी) से अधिक न हो (सांसद, विधायक, तहसीलदार, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान द्वारा जारी मान्य) ।
3–मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांगता प्रमाण पत्र न्यूनतम दिव्यांगता 40 प्रतिशत हो ।
4- आधार कार्ड ।
5-सरकारी डाक्टर द्वारा कृत्रिम अंग / सहायक उपकरण दिये जाने की संस्तुति (हस्ताक्षर एवं मोहर) के आधार पर सामग्री निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
6- जाति प्रमाण पत्र (अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिये)
अतः जिन दिव्यांगजनों को उक्त सामग्री की आवश्यकता हो वे अपना पूर्ण ऑनलाईन आवेदन पत्र कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, बाँदा विकास भवन कमरा नं0 16 में जमा करें, जिससे आवश्यकतानुसार सामग्री कय कर उपलब कराया जा सके।
टिप्पणियाँ