तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर पलटने से तीन लोग घायल
तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर पलटने से तीन लोग घायल

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर।तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर पलटने से चालक समेत तीन लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लग गई सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
 जानकारी के अनुसार सोमवार को दिन में करीब 3:00 बजे तेज रफ्तार अनियंत्रित लोडर पलट गया दुर्घटना में लोडर चालक गुरु प्रसाद मिश्रा उम्र 25 साल पुत्र अमरनाथ मिश्रा निवासी कस्बा बहुआ थाना ललौली जनपद फतेहपुर घायल हो गया वहीं इसी दुर्घटना में लोडर सवार गोलू उम्र 24 वर्ष पुत्र रामसेवक निवासी गोविंदपुर थाना बिठूर जनपद कानपुर तथा आदिल उम्र 17 वर्ष पुत्र रईस निवासी दिबियापुर थाना दिबियापुर जनपद औरैया घायल हो गए घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया घायलों ने बताया कि वह लोग फतेहपुर जनपद के जाफरगंज कस्बे का मेला समाप्त होने के बाद शिवराजपुर मेला जा रहे थे घायल गोलू ने बताया कि वह आइसक्रीम का धंधा करते हैं और जाफरगंज मेले से धंधा कर शिवराजपुर के मेला जा रहे थे
टिप्पणियाँ