जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव की कमी के चलते किया रक्तदान
जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव की कमी के चलते किया रक्तदान 
इमरजेंसी केस में जिला अस्पताल  फतेहपुर में भर्ती 30 वर्षीय मरीज पवन व 55 वर्षीय महिला फूलदुलारी के लिए सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने जिला अस्पताल में बी पॉजिटिव रक्तदान किया , बताते चले मरीज पवन  पुत्र दयाराम निवासी अहिरन खेड़ा फतेहपुर है मरीज को ज्वाइंडिश के चलते रक्त की कमी हो गयी मरीज के लिए  पूर्व जिला युवा मोर्चा सह्योजक भाजपा व सर्व फार ह्यूमैनिटी के सदस्य अभिषेक शुक्ला जो कि रानी कॉलोनी निवासी है मरीज के लिए सातवा रक्तदान किया, वही दूसरे केस में 55 वर्षीय फूलदुलारी पत्नी  ओम प्रकाश जो कि जैती खेड़ा फतेहपुर निवासी है उनके लिए हरिहरगंज निवासी दिव्यांश पांडेय  ने अपना तीसरा रक्तदान किया, इस अवसर पर  गुरमीत सिंह व जिला अस्पताल से बृजेश, अशोक शुक्ला, कमला प्रसाद , राजू कैथवास उपस्थित रहे ।।
टिप्पणियाँ