बहनों ने भाई को कलाई में बांधा रक्षा सूत्र, नशा मुक्त जीवन की कामना की...ज्योति बाबा
नशे के रोग से सनातन हिंदू परिवारों को बचाने की बड़ी पहल हिंदू किन्नर सभा करेगी...ज्योति बाबा
लड़कियां ब्रा-पैंटी में ड्रग्स छुपा कर करती हैं सप्लाई...ज्योति बाबा
धान का कटोरा कहलाने वाला छत्तीसगढ़ बना शराब का कटोरा...ज्योति बाबा
कानपुर। केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में शराब की खपत बहुत ज्यादा हो गई है इसीलिए जो छत्तीसगढ़ धान का कटोरा कहलाता है शीघ्र ही शराब का कटोरा कहलाएगा उपरोक्त बात मोदी जी के नशा मुक्त भारत अभियान के तहत सोसाइटी योग ज्योति इंडिया व हिंदू किन्नर सभा के संयुक्त तत्वावधान में रामधुन के साथ बहनों द्वारा भाइयों के रक्षा सूत्र बंधन कार्यक्रम के बाद हुई स्वास्थ्य सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान के प्रमुख योग गुरू ज्योति बाबा ने कहीं, ज्योति बाबा ने आगे कहा कि शराब के कारण जघन्य हत्याकांड भाई दूज के दिन शराबी पति से भाई को टीका करने के लिए जाने की जिद करने पर अपनी पत्नी को बेरहमी से मार डाला और खुद भी आत्महत्या कर ली, ऐसे न जाने कितने लोग हर रोज वारदातें कर टीवी और अखबारों की खबर बना रहे हैं। ज्योति बाबा ने कहा कि शराब व अन्य नशे के कारण देश में एक करोड़ लोगों को किडनी और लीवर के भयानक रोग हो चुके हैं और ज्यादातर की किडनी ट्रांसप्लांट करवाने की जरूरत है जबकि किडनी डोनेट करने का नियम केवल परिवार के सगे सदस्यों के बीच ही है इसीलिए ब्लड ग्रुप ना मिलने व छोटे परिवारों के चलते हुए जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं,ज्योति बाबा ने जोर देकर कहा कि ज्योति बाबा ने आश्चर्यजनक रूप से बताया कि मध्य प्रदेश क्राइम ब्रांच ने दिया हैरान करने वाला डाटा,ड्रग तस्करी के लिए लड़कियां बन गई है पहली पसंद, लड़कियां ब्रा पेंटी में ड्रग्स छुपा कर सप्लाई कर रही हैं। सामाजिक कार्यकर्ता बहन ज्योत्सना ने कहा कि सनातन संस्कृति की नित् नूतन गौरव प्रदान करने के लिए हर शुभ कार्य में नशा मुक्त भारत संकल्प को साकार करने के लिए बहनों को भाइयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर नशा मुक्त जीवन का वचन लें। बहन अंजू सिंह ने जोर देकर कहा कि अब समय आ गया है जब सनातन हिंदू संस्कृति को पाश्चात्य आक्रमण से बचाने के लिए बहने एकजुट होकर परिवार नमक संस्कृति की मजबूती के लिए नशे के विरुद्ध आजादी की दूसरी लड़ाई के लिए कमर कस लें। मंगलामुखी मन्नत मां ने कहा कि जिस घर में भी हम लोग परिवार की खुशहाली के लिए आशीर्वाद देने के लिए जाते हैं वहां पर नशे का रोग पसरा मिल रहा है ऐसा लग रहा है कि मानो नशा, नशा न होकर जीवन के लिए जरूरी अमृत पेय है जिसके चलते व्यभिचार, बलात्कार,कैंसर रोग और रोड एक्सीडेंट बहुतायत से हो रहे हैं जिनका उपचार सिर्फ नशा मुक्ति युवा पीढ़ी बनाकर ही कर सकते हैं। अंत में योग गुरू ज्योति बाबा ने सभी को नशा मुक्त जीवन का संकल्प कराया। अन्य प्रमुख सर्वश्री प्रदीप गुप्ता, विकास गौड़, राजेश गुप्ता, मनोज गुप्ता, गीता पाल, प्रदीप बिश्नोई इत्यादि थे।