नकब लगाकर दो लाख नकदी से भरा झोला चोरी

 नकब लगाकर दो लाख नकदी से भरा झोला चोरी



दो लड़कों ने 60 हजार छीने

 

बिंदकी फतेहपुर ।औंग थाना क्षेत्र की ग्राम रमचंदी का पुरवा में बीती रात मकान के पीछे की दीवार काटकर एक चोर घुसा और दो लाख दस हजार की नकदी का झोला चोरी कर ले जाने में नकब से बाहर जैसे ही चोर ने निकलने का प्रयास किया उसी समय आंगन में सो रहे गृह स्वामी के दो लड़कों में से एक ने शोर मचा दिया।जानकारी के अनुसार ग्राम रमचंदी पुरवा निवासी प्रेम नारायण साहू अपनी पत्नी के साथ बाहर मवेशियों के पास टीन शेड के नीचे सो रहे थे।इनके दो पुत्र अजय साहू व अंकुश साहू घर के अन्दर आंगन में सो रहे थे।रात करीब तीन से चार बजे के दरम्यान यह वारदात हुई।बताया जाता है कि जब चोर रुपयों से भरा झोला लेकर निकल रहा था तो किसी चीज से भिड़ने के कारण आवाज हुई और आंगन में सो रहा अजय जाग गया और शोर मचाया।आनन फानन चोर नकब से ही निकल कर भागने वाला था की झोला अजय के हाथ लग गया , छीनाझपटी में झोला फट गया और 60 हजार रुपए वहीं गिर गए जो चोर नहीं ले जा सका।गृहस्वामी प्रेमनारायण साहू ने पुलिस को घटना की तहरीर दी है।घटना स्थल की जांच फोरेंसिक टीम ने किया , पुलिस ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है। प्रेम नारायण साहू ने बताया कि ये रकम गोभी और मिर्च बेंचकर जमा की थी जो एक झोले में टंगी थी । चोर घर के पीछे लाही के खेत में घुसकर गायब हो गया।फिलहाल चोरों की संख्या का अनुमान नहीं लगाया जा सका है।

टिप्पणियाँ