जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने आंगनबाडी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय का किया औचक निरीक्षण 




बाँदा - जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने आज उच्च प्राथमिक विद्यालय रेउना, आंगनबाडी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उच्च प्राथमिक विद्यालय रेउना एवं आंगनबाडी केन्द्र रेउना में अध्यापकों की उपस्थिति में प्रधानाध्यापिका श्रीमती तलत अजीम सहित सहायक अध्यापिका श्रीमती शान्ती देवी एवं नेहा सिंह व तीन शिक्षामित्र अनुपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अध्यापकों के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए एक दिन का वेतन रोके जाने के साथ बेसिक शिक्षाधिकारी को निर्देश दिये कि समस्त सम्बन्धित कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने छात्र/छात्राओं की उपस्थिति कम पाये जाने पर उपस्थित सहायक अध्यापिका श्रीमती अजरा खान को निर्देश दिये कि बच्चों की शत्-प्रतिशत उपस्थिति पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष सुनिश्चित करायी जाए। निरीक्षण के दौरान विद्यालय परिसर एवं शौचालय में गन्दगी पाये जाने पर जिला पंचायतराज अधिकारी को रोस्टर के अनुसार विद्यालयों में सफाई कर्मियों के द्वारा सफाई कराये जाने के निर्देश दिये। विद्यालय में लाइट की व्यवस्था हेतु दो ट्यूबलाइट लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मौके पर उपस्थित खण्ड शिक्षाधिकारी को सचेत करते हुए निर्देशित किया कि नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण कर अध्यापकों की उपस्थित सुनिश्चित कराये जाने के साथ आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करायें। उन्होंने मिड डे मील तैयार किये जाने हेतु गैस के चूल्हे की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये। मौके पर उपस्थित ग्राम प्रधान को भी निर्देशित किया कि ग्राम के विद्यालय में पेयजल, सफाई व अन्य व्यवस्थाओं अपनी देख-रेख में कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान आंगनबाडी केन्द्र के प्रतिदिन नियमित रूप से खोले जाने तथा पोषाहार वितरण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने आंगनबाी केन्द्र नियमित न खुलने की शिकायत पर आंगनबाडी कार्यकत्री के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही विकास खण्ड बडोखर खुर्द के निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक उपस्थित पाये गये तथा 168 छात्र/छात्रायें उपस्थित पाये गये। जिलाधिकारी ने उपस्थित अध्यापकों को निर्देश दिये कि प्रतिदिन अध्यापन कार्य के साथ मंगलवार एवं बृहस्पतिवार को पढाये जा रहे कोर्स का रिवीजन अवश्य कराया जाए। उन्होंने मिड डे मील वितरण को गुणवत्तायुक्त कराये जाने तथा विद्यालय में पर्याप्त रोशनी हेतु ट्यूबलाइट तत्काल लगाये जाने के निर्देश दियें। उन्होंने विद्यालय के बगल में बने तालाब के परिसर में गन्दगी होने पर तत्काल सफाई कराये जाने के निर्देश डीपीआरओ को दिये। उन्होंने विद्यालय परिसर में आंगनबाडी केन्द्र केे बच्चों के लिए एक और झूले की व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये।

निरीक्षण के दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित सम्बन्धित ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र