इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष ने दिव्यांगजन को वितरित की दीपावली की सामग्री
इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के अध्यक्ष ने दिव्यांगजन को वितरित की दीपावली की सामग्री
फतेहपुर।डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में  इंडियन रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा श्यामपुर निवासी छेदीलाल जिनके दोनों पुत्र 28 वर्ष के दिव्यांगजन हैं व माँ का देहांत बचपन में हो गया था को दीपोत्सव से पूर्व खाद्य सामग्री (लाई,गट्टा,पट्टी,मिठाई)  ,मोमबत्ती,ऊनी टीशर्ट व हाइजीन किट प्रदान की गई।पूर्व में भी इन्हें राशन सामग्री प्रदान की जाती रही है।छेदीलाल बहुत दिनों से दिव्यांग बच्चों के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्राईसायकिल हेतु परेशान थे जिस बात को डॉ अनुराग द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष दिनाँक 6/11/23 को दिव्यांगजनों की बैठक में रखा जिस पर जिलाधिकारी श्रीमती सी इंदुमती द्वारा उन्हें तत्काल इलेक्ट्रॉनिक ट्राई सायकिल दिलाने हेतु जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी को निर्देशित किया।यह बात सुनकर छेदीलाल सहित उनके दोनों दिव्यांग बच्चे संदीप व ननकू बहुत खुश हुए और डॉ अनुराग के प्रति आभार व्यक्त कर रहे थे।इस अवसर पर रेडक्रास सोसाइटी के सलाहकार संजय श्रीवास्तव, सदस्यता प्रमुख सुरेश श्रीवास्तव व आजीवन सदस्य चैतन्य कुमार उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ