रोजगार बंद हो जाने से पीड़ित महिलाओं ने रुई मशीनों में बंद तालों को खुलवाने की मांग किया
----- एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने जिला अधिकारी से संपूर्ण समाधान दिवस में दिया मांग पत्र
बिंदकी फतेहपुर
रोजगार बंद हो जाने से पीड़ित एक दर्जन से अधिक महिलाओं में संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर जिलाधिकारी से रुई मशीनों में बंद तालों को खुलवाने की मांग किया इस मामले को लेकर महिलाओं ने एक मांग पत्र जिला अधिकारी को सौपा जिसमें कहा गया की मशीन बंद हो जाने से तमाम महिलाएं रोजी-रोटी के लिए परेशान है वहीं जिलाधिकारी ने जांच कर न्याय दिलाने की बात कही
शनिवार को नगर के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में नगर के मोहल्ला मीरखपुर की महिलाएं अनीशा नगमा तबस्सुम निशा सलमा रेशमा तथा तसलीमा आदि पहुंची और संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद जिला अधिकारी फतेहपुर सी इंदुमती एवं एसडीएम अनिल यादव से मांग किया कि मोहल्ले में संचालित रुई मशीनों का लाइसेंस है इसके बावजूद भी उनकी मशीनों में ताला लगा दिया गया है जिससे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है महिलाओं की समस्या सुनकर जिला अधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया बताते चले की नगर के मोहल्ला मीखपुर में कुछ लोगों ने एसडीएम अनिल यादव से शिकायत की थी की रुई मशीनों के चलने से प्रदूषण फैलता है जिससे लोगों को बीमारी होती है मशीनों के कंपन से आसपास के मकान में दरार आती है इस मामले को लेकर एसडीएम के निर्देशानुसार कुछ दिन पहले पुलिस की मौजूदगी में नगर पालिका तथा राजस्व टीम ने तीन रुई की मशीनों में ताला लगा दिया था इसी समस्या को लेकर दूसरे पक्ष की महिलाएं शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंची और अधिकारियों से शिकायत किया अधिकारियों ने जांच कर न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है