दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल
दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल
----- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया भर्ती
बिंदकी फतेहपुर
दो बाइक की टक्कर में चार लोग घायल हो गए दुर्घटना के बाद  सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि एक बाइक में 5 वर्षीय बच्चा समेत तीन लोग सवार थे जबकि दूसरी बाइक में एक युवक सवार था
    जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी खजुवा मार्ग में पारादान मोड़ के समीप पेट्रोल पंप के निकट दो बाइक में तेज भिड़ंत हो गई जिसमें एक बाइक में सवार सुरेश उम्र 32 पर पुत्र रामपाल सुरेश की भाभी रश्मि पत्नी दिनेश तथा दिनेश का 5 वर्षी पुत्र आयुष सभी निवासी डांडा अमौली थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर तथा दूसरी बाइक में सवार पप्पू उम्र 24 पर पुत्र मैकू निवासी उडंगापुर थाना जाफरगंज जनपद फतेहपुर घायल हो गए चारों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया बताया जाता है कि सुरेश अपनी भाभी को लेकर बकेवर कस्बे से आ रहा था जबकि पप्पू बिंदकी कस्बे से खजुहा की ओर जा रहा था तभी दोनों बाइकों में टक्कर हो गई
टिप्पणियाँ