मौहार में कथा का हुआ समापन
कथा सुन श्रोता हुए भावविभोर
बिन्दकी फतेहपुर।
मलवा विकास खंड के मौहार गाँव मे चल रही श्रीमदभागवत कथा के समापन पर आचार्य उमाशंकर द्विवेदी स्वामी दंडी महाराज ने कहा ईश्वर की शरण मे जाने पर हमे सही राह मिलती है।निर्मल भक्ति से प्रभु की शरण मिलती है।समापन पर श्री कृष्ण सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुना विह्ववल कर दिया।आरती के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।मुख्य रूप से पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह गौतम,डॉ.रामसरन,देवराज सिंह,कैप्टन पीतांबर सिंह,ज्ञानेंद्र एडवोकेट, वीरेंद्र प्रताप सिंह,ध्रुवेंद्र सिंह आदि रहे।