पराली जलाने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई-- नायब तहसीलदार
----- पीस कमेटी की बैठक में धनतेरस और दीपावली त्यौहार शांतिपूर्वक मनाने पर हुई चर्चा
बिंदकी फतेहपुर
कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की एक बैठक हुई जिस पर मौजूद नायब तहसीलदार ने कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति या किसान खेत में पराली जलाते मिल गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी और जुर्माना भी किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी धनतेरस तथा दीपावली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ आपसी भाईचारे से मनाया जाए
सोमवार को नगर के कोतवाली परिषर में पीस कमेटी की एक बैठक हुई जिसमें मौजूद नायब तहसीलदार रवि कुमार ने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैल रहा है लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ऐसी स्थिति में लोग बीमार होते हैं उन्होंने स्पष्ट रूप से मौजूद किसानों प्रधानों तथा अन्य लोगों से कहा कि किसी भी हालत में भी पराली खेत में न जलाया जाए यदि पराली जलाते कोई पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और जुर्माना भी किया जाएगा इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगामी धनतेरस तथा दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ आपसी भाईचारे से मनाया जाए किसी प्रकार का कोई आपस में विवाद ना किया जाए इस मौके पर मौजूद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय ने कहा कि यदि आगामी त्यौहार में कोई विवाद करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर ग्राम प्रधान अमेना जितेंद्र पटेल उर्फ पिंटू, फुरकान प्रधान मिस्सी जोनिहा प्रधान दुबे सोनकर, चंद्रा देवी ग्राम प्रधान जाफराबाद, नीरज तिवारी आशीष कुमार सरनाम सिंह सरकंडी चौकी इंचार्ज, उप निरीक्षक महेंद्र मिश्रा राजा मियां आलमगंज कस्बा इंचार्ज नीरज कुशवाहा नगर व क्षेत्र के तमाम व्यक्ति मौजूद रहे