विधिक साक्षरता कार्यक्रम हुआ आयोजित
जिला लोक अदालक में समझौता द्वारा वाद के निस्तारण की दी जानकारी
बिंदकी फतेहपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 9 दिसंबर को आयोजित लोक अदालक में वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु वादों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
बुधवार को नगर लंका रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य रूप से आए पैरालीगल वार्लेंटियर ज्ञानेंद्र मिश्र और लोक नाथ पांडे में स्कूल के छात्र छात्राओं को 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले जिला लोक अदालक में लंबे समय से न्यालयाओ में लंबित पड़े वादों को समझौतों के आधार पर निस्तारण किया जाने के विस्तार से जानकारी दी।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य बलराम सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रशांत श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद रहे।