स्वीप आईकॉन के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में चलाया गया मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान
फतेहपुर।स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के तहत उपजिलाधिकारी शुभेंदु गोपाल व स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर में मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप जिलानिर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी अविनाश त्रिपाठी द्वारा फीता काटकर व सर्वप्रथम मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर शुभारंभ किया गया।साथ ही सभी को मतदाता जागरूकता निवेदन पत्रक भी वितरित किया गया।ततपश्चात अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी आमजनमानस को मतदाता शपथ भी दिलाई।
इस अवसर पर नायब तहसीलदार अरविंद कुमार,स्टेशन अधीक्षक मणिशंकर यादव,जीआरपी इंस्पेक्टर अशोक कुमार यादव,पपिन्दर सिंह,सुरेश चंद्र श्रीवास्तव,सुजीत सिन्हा,सुरेश कुमार श्रीवास्तव,चैतन्य कुमार,रामप्रकाश मौर्य,वेदप्रकाश गुप्ता सहित तमाम यात्रीगण उपस्थित रहे।