दुर्घटना में घायल मंदिर के पुजारी की 20 दिन बाद हुई मौत
पुत्र की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बिंदकी फतेहपुर।पूजा कराकर मंदिर जा रहे पुजारी की तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी जिसके चलते वृद्ध पुजारी गंभीर घायल हो गए थे दुर्घटना के 20 दिन बाद घायल पुजारी की मौत हो गई वहीं पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बताते चलें कि 12 नवंबर को नगर के ललौली रोड में स्टेट बैंक के समीप तेज रफ्तार दुपहिया वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे मंदिर की पुजारी कैलाश नारायण तिवारी उम्र 59 वर्ष निवासी ग्राम कंसाखेड़ा कोतवाली बंद की जनपद फतेहपुर गंभीर घायल हो गए थे। दुर्घटना के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। घायल कैलाश नारायण तिवारी पूजा कराकर मंदिर जा रहे थे। वह स्टेट बैंक के सामने वाली गली स्थित एक मंदिर के पुजारी थे। घायल कैलाश नारायण तिवारी की रविवार की सुबह उनके पैतृक गांव कंसाखेड़ा में मौत हो गई इस मामले में मृतक के पुत्र अशोक कुमार तिवारी ने पुलिस को तहरीर दिया पुलिस ने तहरीर के आधार पर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।