29 बूथ लेवल ऑफीसरों की हुई बैठक
मौके पर मतदाता सूची को दुरुस्त करने का किया गया काम
बिंदकी फतेहपुर।नगर पालिका भवन में 29 बूथ लेवल ऑफीसरों की एक बैठक हुई जिसमें नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी के अलावा कानून को तथा लेखपाल मौजूद रहे बैठक के दौरान सभी 29 बूथ की मतदाता सूची को मौके पर दुरुस्त करने का काम किया गया।
बुधवार की दोपहर को नगर के नगर पालिका भवन में 29 बूथ लेवल ऑफीसरों की एक बैठक हुई जिसमें मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और विलोपन का कार्य वृहद रूप से किया गया बताते चलें कि नगर में कुल 29 बूथ है और सभी बूथ लेवल ऑफिसर बैठक में मौजूद रहे। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका निरुपमा प्रताप ने बताया कि बूथ लेवल ऑफिसर की बैठक में सभी से कहा गया है की जो लोग भी 18 वर्ष की उम्र के हो गए हैं उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए और जो भी मतदाता मृतक है उसका नाम विलोपित भी किया जाए इसके अलावा आज काटा पड़ने पर मतदाता का नाम और पता भी संशोधित किया जाए जो नई विवाहित महिला अपने ससुराल आई है उनको चिन्हित कर उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया जाए इसके अलावा जिन लड़कियों की शादी हो गई है और अपने ससुराल में रहती है उनका नाम मतदाता सूची से हटाने का काम किया जाए बताते चलें कि आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन तेजी से तैयारी कर रहा है इसी को लेकर मतदाता सूची बनाए जाने का काम तेजी से चल रहा है इस मौके पर कानूनगो रघुराज सिंह लेखपाल भान सिंह तथा लेखपाल अजीत उमराव के अलावा नगर पालिका परिषद के प्रधान लिपिक मनोज कुमार शुक्ला वीरेंद्र दुबे तथा काजू साहू आदि लोग मौजूद रहे।