एसटीएफ तथा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही से 41 लाख की शराब बरामद
बिंदकी फतेहपुर।।उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जनपद के क़स्बा जहानाबाद मे देर रात पुलिस एसटीएफ संयुक्त कार्यवाही के दौरान पंजाब प्रांत लुधियाना से हजारीबाग जा रही शराब से लदे ट्रक को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बरामद किया मुखबिर सूचना के पाकर एसटीएफ तथा पुलिस तलाशी के दौरान ट्रक पर लदीं 550 पेटी इंग्लिश शराब की बरामद की पुलिस जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस तथा एसटीएफ द्वारा घाटमपुर रोड से चौड़ागरा की तरफ जाने वाले मार्ग पर गैर प्रांत से शराब का लदा हुआ ट्रक निकल रहा है जिस पर थाना जहानाबाद अनिरुद्ध द्विवेदी तथा आगरा यूनिट एसटीएफ प्रभारी हुकुम सिंह सक्रिय हो गए तभी घाटमपुर की रोड की तरफ से चिल्ली मोड़ के नजदीक ट्रक संख्या यूपी 73-T- 7075 को रोका तो ट्रक चालक ने तेज रफ्तार पर ट्रक भगाने का प्रयास किया किंतु पुलिस तथा एसटीएफ की कड़ी नाकेबंदी से कामयाब नहीं हो सका पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली जिस पर 550 पेटी शराब बरामद किया की कीमत 41 लख रुपए बताई जा रही है पुलिस ने ट्रक में सवार चालक साहिल पुत्र मोहम्मद असलम निवासी बंधुआ कला राइननगर थाना बंधुआ कला थाना जनपद सुलतानपुर तथा परिचालक मोहम्मद तसलीम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी उपरोक्त से कड़ाई से पूछताछ किया तो अभियुक्तों ने बताया कि लुधियाना से शराब लाकर हजारीबाग जा रहे थें पुलिस तथा एसटीएफ में विधिक कार्रवाई करते हुए 41 लख रुपए कीमत की शराब तथा 25 लख रुपए ट्रक की कीमत को जब्त करते हुए सुसंगत धाराओं में कार्रवाई किया।