दो गांव के सैकड़ो घरों में 6 दिनों से जलापूर्ति ठप
लोगों को नहीं मिल रहा पीने का अपनी नाराजगी का माहौल
बिंदकी फतेहपुर।दो गांव के सैकड़ो घरों में 6 दिनों से पूरी तरह से जलापूर्ति बंद है जिसके कारण लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है दूर दराज लगे हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है इस समस्या को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मलवा विकासखंड क्षेत्र के कुंदनपुरवा फिरोजपुर गांव में पिछले 6 दिनों से जलापूर्ति पूरी तरह से बंद है जिसके कारण लोग एक-एक बूंद पानी के लिए परेशान है जलापूर्ति ना होने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी का माहौल है इस मामले में कुंदनपुर निवासी संजय ने बताया कि 6 दिन से पानी नहीं आ रहा है जिसके कारण पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है करीब 1 किलोमीटर दूर लगे हैंडपंप से पानी लाना पड़ रहा है वही कुंदनपुर निवासी फूलचंद ने बताया कि जानकारी हुई थी कि पहले मोटर जल गई है इसके बाद मोटर बनी फिर भी पानी नहीं आ रहा वह इस संबंध में जाफराबाद गांव में बनी पानी की टंकी के नलकूप ऑपरेटर बृजेश कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर को टंकी की मोटर जल गई थी जिससे जाफराबाद कुंदनपुर व फिरोजपुर सहित कई गांव की जलापूर्ति बंद हो गई थी 8 दिसंबर को मोटर ठीक हुई तो 9 दिसंबर को कुंदनपुरवा फिरोजपुर गांव को जला पूर्ति करने वाली पाइपलाइन फट गई जिसके कारण पूरा पानी खेतों में तथा पास के तालाब में जाने लगा उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर पाइपलाइन फटी है उसे बनाने का प्रयास किया जा रहा है जल्दी जलापूर्ति चालू हो जाएगी।