मैत्री क्रिकेट मैच में अधिवक्ता इलेवन ने बाजी मारी

 मैत्री क्रिकेट मैच में अधिवक्ता इलेवन ने बाजी मारी



वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने विजेता उपविजेता टीमों को टाफी दी


बांदा - पुलिस लाइन बांदा में रविवार को न्यायधीश एलेवेन और अधिवक्ता एलेवेन क्रिकेट के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया, जिसमें अधिवक्ता इलेवन ने जीत दर्ज की। न्यायाधीश के कप्तान हेमंत कुमार एडीजे ने टास जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। टास हारकर बल्लेबाजी करने उतरी अधिवक्ता इलेवन के कप्तान राजेश दुबे के बल्लेबाजों ने 10 ओवर में 155 रन बनाए अधिवक्ता  इलेवन की ओर से हर्षित 112 , राजेश दुबे 22 अजय प्रजापति 15 रनों का योगदान दिया। न्यायधीश एलेवेन  की ओर से कप्तान ने  हेमंत कुमार एडीजे 3, हमीद बाबू  2 विकट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यायाधीश एलेवेन 10  ओवर में केवल 80 रन ही बना सकी। कप्तान हेमंत कुमार एडीजे 21 सत्यदेव त्रिपाठी 14 रन की पारी खेली, अधिवक्ता एलेवेन की ओर से  संतोष दुबे2,जीतू3 ने विकेट लिए। अधिवक्ता इलेवन ने 75 रन से जीत दर्ज की। इससे पहले मुख्य अतिथि के रूप में एडीजे हेमंत कुमार व शूटिंग कोंच रामेंद्र शर्मा ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश सिन्हा, आंनद सिंहा, संतोष सिंह, मंडेला जी, सुबीर सिंह पूर्व अध्यक्ष, ओमप्रकाश गौतम राजीव सिंह,इस मौके पर, क्रिकेट कोच शिवप्रताप सिंह, विनय,अजय, महेश साहिल,रविधुरिया व शिवकुमार बड़कू भैया आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अवैध हरे गांजे के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
चित्र
एक महीने पहले चोरी हुई बोलेरो गाड़ी,पुलिस ने नहीं दर्ज की कोई एफआईआर
चित्र
असोथर पुलिस ने नहर से अज्ञात महिला का बहता हुआ शव किया बरामद,जांच पड़ताल जारी
चित्र
घर में बंधक बना तमंचे की नोक पर युवती से युवक ने किया दुष्कर्म
चित्र
बाबा जी से फोन का रिश्ता आखिर क्या कहलाता है!... मोबाइल को लेकर नागा संन्यासियों के अपने-अपने तर्क*
चित्र