शादी समारोह में शमिल होने जा रहे युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट,पुलिस को दी तहरीर
बिन्दकी फतेहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद् नगर के मोहल्ला मुगालही निवासी इशरत अली पुत्र मुख्तार अली का भाई परिजनों गाड़ी में बैठाकर एक शादी समारोह में शामिल होने जहानाबाद कस्बे जा रहे थे तभी जैसे ही खजुहा पुरुषोत्तम इंटर कॉलेज के पास पहुंचे तो ग्राम लखना खेड़ा के रहने वाले शिवम पटेल पुत्र अरविंद पटेल, गोलू त्रिवेदी स्वर्गी शीतला प्रसाद की गाली गलोज करना शुरू कर दिया तभी युवक का भाई जीशान अली गाली गलौज करने से मना किया तो दबंगों ने युवक को लात घुसे से मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया घायल के भाई ने पुलिस के पास पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ लिखित तहरीर दी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ के दर्ज कर घायल युवक को मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।