एचआईवी / एड्स जागरूकता विविर एवं संगोष्टी का किया गया
आयोजन
बाँदा - मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा ने बताया है कि आज दिनांक 1 दिसम्बर 2023 को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर रेलवे स्टेषन परिसर बांदा में एक एचआईवी / एड्स जागरूकता विविर एवं संगोष्टी का आयोजन किया गया जिसका उदद्याटन डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा एवं डा० अजय कुमार जिला क्षयरोग / एड्स नियंत्रण अधिकारी बांदा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
इस अवसर पर रेलवे स्टेषन परिसर में आम जनमानस एवं यात्रियों को एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं बचाव के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में संगोष्ठी में डा० अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा एचआईवी-एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। उन्होने बताया कि ए०आर०टी० औषधियों के सेवन से एचआईवी संक्रमित व्यक्ति अच्छा लम्बा एवं स्वस्थ जीवन जी सकता है यह औषधियां ए०आर०टी० केन्द्र बांदा में मुफत उपलब्ध है। संगोष्ठी में बोलते हुए ड० अजय कुमार जिला क्षयरोग / एड्स नियंत्रण अधिकारी बांदा द्वारा बताया गया कि एचआईवी कैसे फैलता है एवं उसके बचाव के तरीकों को विस्तार से बताया गया। उन्होने सरकार द्वारा एचआईवी से ग्रस्त रोगियों की दी जाने वाली
सुविधाओं के बारे में बताया इस अवसर पर जिला कार्यकम प्रबन्धके दिषा युनिट बांदा श्री बृजेन्द्र कुमार द्वारा एचआईवी एक्ट 2017 के बारे में विस्तार से बताया एवं एचआईवी एड्स के सम्बन्ध में नाको की टोल फ्री सेवा हेल्पलाईन 1097 के बारे में बताया। उन्होने बताया गया कि बांदा जिले में 9 आईसीटीसी केन्द्र संचालित है जिसमें एचआईवी की जांच / परामर्ष की सुविधाएं निषुल्क दी जा रही है। इस कार्यक्रम में एचआईवी फैसिलिटी की समस्त स्टाफ दिषा युनिट / आईसीटीसी / एआर०टी०/एसटीआई / विहान एनजीओ का समस्त स्टाफ उपिस्थि रहा।
जिला महिला चिकित्सालय बांदा में विष्व एड्स दिवस के अवसर पर एक हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसका उदघाटन डा अनिल कुमार श्रीवास्तव मुख्य चिकित्सा अधिकारी बांदा एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका जिला महिला अस्पताल डा० सुनिता सिंह द्वारा किया गया। इस काग्रकम में मरीजों को एचआईवी एड्स प्रचार-प्रसार सामाग्री वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में को सफल बनाने हेतु जिला एड्स कार्यकम प्रबन्धक श्री बृजेन्द्र कुमार साहू, मुन्ना लाल प्रजापति सीएसओ०, श्री रिजवान एकाउन्टेन्ट, श्रीमती उमा शुक्ला कार्यकम सहायक श्री अजय कुमार ए०आर०टी०, पीपीटीसीटी काउन्सलर रूचि मिश्रा एवं एल०टी० निर्भय सिंह, विहान श्री सुधांषु तिवारी एवं एनजीओं दिनेष एवं अन्य एचआईवी-एड्स कर्मचारियों द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।