अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गठित

 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गठित



नगर अध्यक्ष बने सुशील केशरवानी, नगर मंत्री बनी ऋषिका तिवारी


फतेहपुर। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की फतेहपुर नगर इकाई का गठन किया गया। गठन में नगर अध्यक्ष डॉक्टर सुशील केसरवानी जी एवम नगर मंत्री ऋषिका तिवारी को मनोनीत किया गया। उपस्थित वक्ताओं ने परिषद की रीतियों नीतियों से युवाओं को अवगत कराया तथा नगर में परिषद को छात्र हितों के लिए हमेशा आगे खड़े रहने की बात कहीं। वही मनोनीत पदाधिरियों ने भी संगठन को और अधिक बल देते हुए छात्रों की प्रत्येक समस्या में साथ खड़े होकर पूरी निष्ठा के साथ कार्य करने की बात कही। सभी नवीन पदाधिरियो को सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित की। साथ ही साथ पूरी नगर इकाई में  नगर सहमंत्री अनुराग शर्मा, ऋतिक यादव, सागर वाल्मीकि, श्रेया यादव, राजा मिश्रा, उपाध्यक्ष  समरजीत सिंह, अजयकांत, अभय श्रीवास्तव, राहुल परिहार को मनोनीत किया गया। चुनाव अधिकारी के रूप बलराम दिवेदी जी, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अर्पण पटेल जी, जिला संयोजक अभयराज मिश्र, प्रांत कार्यसमित हिमांशु त्रिपाठी तहसील संयोजक देवेंद्र भदौरिया, अनुभव शुक्ला, अवनीश पटेल, आदित्यांश सिंह, निखिल सोनी आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र