पुलिस लाइन सभागार में यातायात जागरुकता माह नवम्बर का किया गया समापन
बांदा - पुलिस लाइन सभागार में यातायात जागरुकता माह नवम्बर का किया गया समापन । अपर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा जागरुकता माह के दौरान जागरुकता कार्यक्रम को सफल बनाने एवं सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को किया गया सम्मानित ।
यातायात जागरुकता के संबंध में विभिन्न विद्यालयों में आयोजित वाद-विवाद एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत यातायात माह के अन्तर्गत यातायात नियमों का पालन न करने वाले 26669 वाहनों को चालान करते हुए 2.89 करोड़ रुपये का किया गया जुर्माना साथ ही 26 वाहनों को किया गया सीज ।
पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में यातायात जागरुकता माह चलाया गया जिसके अन्तर्गत लोगों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरुक किया गया ताकि जनपद में सड़क दुर्घटनाओं कम किया जा सके । आज दिनांक 01.12.2023 को पुलिस लाइन सभागार बांदा में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा जागरुकता माह के समापन की घोषणा की गई । समापन समारोह में जागरुकता अभियान के अन्तर्गत महत्वपूर्ण भूमिका निभाने तथा सर्वाधिक चालान करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया । उपनिरीक्षकों में ट्रैफिक उपनिरीक्षक संजय सिंह ने सर्वाधिक 1663 वाहनों के चालान किए जबकि चौकी प्रभारी मुरवल श्री चन्द्र प्रकाश तिवारी ने इस दौरान 779 वाहनों के चालान किए । यातायात पुलिस के मुख्य आरक्षियों में हे0कां0 बलबीर सिंह ने 1763 व आरक्षियों में कां0 ब्रजपाल ने सर्वाधिक चालान किये । समापन समारोह में विभिन्न विद्यालयों में कराये गये जागरुकता कार्यक्रम में निबंध एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया । यातायात माह के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा 26669 वाहनों का चालान करते हुए लगभग 2.89 करोड़ रुपये का जुर्माना किया गया जिसमें बिना हेलमेट के 21525 वाहन, बिना सीटबेल्ट के 806 वाहन, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के 1284 वाहन, नशे की हालत में 21 वाहन, काली फिल्म वाले 05 वाहन, मोबाइल फोन पर बात करने वाले 117 वाहन, तीन सवारी के 2153 वाहन, नो-पार्किंग के 1523 वाहन शामिल हैं । इस दौरान बिना वैध परिपत्र के पाये जाने वाले 26 वाहनों को सीज भी किया गया । समापन समारोह में क्षेत्राधिकारी यातायात जियाउद्दीन अहमद, क्षेत्राधिकारी नगर गवेन्द्र पाल गौतम, आरटीओ बांदा तथा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन वेदमणि मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।