कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का किया गया निरीक्षण
फतेहपुर।जिलाधिकारी के निर्देशानुसार उर्वरक बिक्री केंद्र एवं सहकारी समितियों के निरीक्षण हेतु कृषि विभाग एवं सहकारिता विभाग की संयुक्त टीम द्वारा उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। ज़िला कृषि अधिकारी ब्रजेश सिंह एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता मोहसिन जमील द्वारा संयुक्त रूप से उर्वरक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण विकास खंड भिटौरा के ग्राम सैदनापुर, हुसैनगंज, तिवारीपुर, जमरावां आदी क्षेत्रों की पटेल खाद भंडार, आर्य खाद भंडार , किसान खाद भंडार, यादव खाद भंडार, मौर्या खाद भंडार आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय POS मशीन से उर्वरकों की बिक्री एवं अभिलेखों से स्टॉक का मिलान किया गया जो सही पाया गया। उर्वरक प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। मौके पर उपस्थित कृषक से मूल्य के संबंध में पूछने पर मूल्य संबंधी कोई शिकायत नहीं की गई।कहीं पर उर्वरक की कमी प्रकाश में नही आई। मौर्या खाद भंडार हुसैनगंज में PM किसान समृद्धि केंद्र बना हुआ है, किन्तु अंदर सोनू खाद भंडार लिखा हुआ है। विक्रेता दुकान पर उपस्थित नही हुआ। जिसे कारण बताओ नोटिस निर्गत की जा रही है।