कलेक्ट्रेट सभागार में बियर व देसी शराब की फुटकर दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से किया गया आवंटन

 कलेक्ट्रेट सभागार में बियर व देसी शराब की फुटकर दुकानों का ई लॉटरी के माध्यम से किया गया आवंटन




फतेहपुर।आबकारी की दुकानों के व्यवस्थापन हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में आवेदकों के समक्ष जिलाधिकारी महोदया श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में वर्ष-2024-25 हेतु देशी शराब की फुटकर दुकान -06, बीयर–02 व भांग-05 फुटकर दुकानों को ई-लाटरी के माध्यम से आवंटित की गयी । 

√ *वर्ष 2024–25 के लिए बीयर* की आवंटित दुकान ज्वालागंज–2 नीयर पेट्रोल पंप सिविल लाईन-श्री शिव सागर, धरोहर धनराशि रु0 66000.00 ।

√ नं0–1 नियर टीवीएस एजेंसी, श्री सोनू कुमार मौर्य, धरोहर धनराशि रु0 54500.00 ।


√ *वर्ष 2024–25 हेतु देशी शराब* की आवंटित दुकान खागा सब्जी मंडी के सोनू कुमार मौर्य, धरोहर धनराशि रु0 139200.00, 

√ पुरेताज महमदपुर, श्री शिवसागर , धरोहर धनराशि रु0 65000.00,।

√ सेमरी, श्रीमती सावित्री, धरोहर धनराशि रु0 64400.00 ।

√गुनीर, श्रीमती उमा देवी, धरोहर धनराशि रु0 58500.00 ।

√ लहंगी, श्री ओमनारायण शुक्ला, धरोहर धनराशि रु0 45100.00 ।

√ दुगरेई, श्री तेज बहादुर सिंह, धरोहर धनराशि रु0 41100.00 ।


  √ *वर्ष 2024–25 हेतु आवंटित भांग की दुकान* हथगांव, श्री दीपक कुमार साहू, धरोहर धनराशि रु0 18400.00 ।

√ खागा, श्री राजेश कुमार, धरोहर धनराशि रु0 धरोहर धनराशि रु0 18400.00 ।

√ थरियांव, श्री दीपक सिंह, धरोहर धनराशि रु0 17800.00 ।

√ बिंदकी, श्रीमती प्रभा देवी, धरोहर धनराशि रु0 12600.00 ।

√ धाता, श्री उमेश कुमार, धरोहर धनराशि रु0 11200.00 ।

जिलाधिकारी ने आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि नियमानुसार सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करे।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  उदय शंकर सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी सदर, बिंदकी, खागा, क्षेत्राधिकारी सदर, बिंदकी, जिला आबकारी अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी सहित आबकारी निरीक्षक उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र