प्रयागराज मंडल के 10 स्टेशनों के कायाकल्प के लिए शिलान्यास एवं 65 रोड ओवर ब्रिज / रोड अंडर ब्रिज का लोकार्पण / शिलान्यास
फतेहपुर।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 41,000 करोड़ रुपये की लागत से देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के शिलान्यास और 1500 रोड ओवर ब्रिज / रोड अंडर ब्रिज का शिलान्यास, उद्घाटन व राष्ट्र को समर्पण किया। इनमें से 19,000 करोड़ रुपये से अधिक लागत से अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 553 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास और पुनर्विकसित गोमती नगर रेलवे स्टेशन और 21,520 करोड़ रुपये की लागत से पूरे देश में 1500 रोड ओवर ब्रिज और अंडरपास सम्मलित हैं। इनमें से उत्तर प्रदेश के 73 स्टेशनों (अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत) का शिलान्या, गोमती नगर स्टेशन का राष्ट्र को समर्पण और 267 आरओबी/आरयूबी भी सम्मिलित हैं। इस अवसर पर स्थानीय कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।
इसी क्रम में प्रयागराज मंडल के फ़तेहपुर जनपद के अंडर पास संख्या 61 पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि साध्वी निरंजन ज्योति, केंद्रीय उपभोक्ताप कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व ग्रामीण विकास राज्य मंत्री उपस्थित रही| इस अवसर पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की माननीय प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में परिवहन तंत्र विकसित हो रहा है और रेलवे का भी कायाकल्प हो रहा है जिससे त्वरित रूप से आवागमन आसान आसान हो रहा है और यह परिवर्तन अब जनसमनय भी महसूस कर रहा है । उन्होंने यह भी बताया कि प्रयागराज रेलवे मंडल के अंतर्गत फ़तेहपुर जनपद में 11 आरयूबी का शिलान्यास/ लोकार्पण आज माननीय प्रधानमंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया है इससे संरक्षा भी बढ़गी और गाड़ियों का गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़कर 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार तक पहुँच सकेगी ।
इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/प्रयागराज श्री हिमांशु शुक्ला ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि आज के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश में 72 स्टेशनों (अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत) का शिलान्यास एवं 267 आर ओ बी/आर यू बी का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण होगा| इसी क्रम में प्रयागराज मंडल में (लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत) 10 स्टेशनों का (अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत) का शिलान्यास एवं 65 आर ओ बी/आर यू बी का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र के समर्पण के साथ उत्तर मध्य रेलवे के 27 स्टेशनों और 189 आर ओ बी/आर यू बी का शिलान्यास/उद्घाटन/राष्ट्र को समर्पण होगा |
इससे क्रम में प्रयागराज मंडल के लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत वाले 10 स्टेशनों एवं 65 आरओबी/आरयूबी को मिलाकर उत्तर मध्य रेलवे के कुल 27 स्टेशनों और 189 आरओबी/आरयूबी का शिलान्यास/ उद्घाटन/ राष्ट्र को समर्पण भी किया गया। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत आगामी 50 वर्षों तक को ध्यान में रखते हुए कार्य किए जायेंगे । इस योजना के तहत प्रयागराज मंडल के सोनभद्र (10.40 करोड़ रुपये), चुनार (19.09 करोड़ रुपये), मिर्जापुर (34.25 करोड़ रुपये), मानिकपुर (27.73 करोड़ रुपये), गोविन्दपुरी (21.14 करोड़ रुपये), कानपुर अनवरगंज (16.3 करोड़ रुपये), मैनपुरी (8.6 करोड़ रुपये), शिकोहाबाद (12.7 करोड़ रुपये), फिरोजाबाद (14.54 करोड़ रुपये), खुर्जा (18.10 करोड़ रुपये) सम्मिलित हैं।