आगामी 11 फरवरी को लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न

 आगामी 11 फरवरी को लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी परीक्षा  सकुशल संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न




फतेहपुर।उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 11 फरवरी 2024 को जनपद में सकुशल, शांतिपूर्ण, सूचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी  श्रीमती सी.इंदुमती की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी, जनपद में 30 परीक्षा केंद्रों में 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 30 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, सहित  पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात रहेंगे। 

उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापको को निर्देशित किया कि आयोग के निर्धारित निर्देशो का निर्वहन पूरी संवेदनशीलता के साथ करते हुए परीक्षा संपन्न कराए।  उन्होंने कहा कि अधिकारीगण आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर ले। सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने आवंटित परीक्षा केन्द्रों का परीक्षा तिथि के एक दिन पूर्व भ्रमण कर आवागमन के मार्गो तथा विशेष परिस्थितियों में वैकल्पिक मार्गो की जानकारी प्राप्त कर ले जिससे कि परीक्षा के दिन गोपनीय सामाग्री परीक्षा केन्द्र में समय से पहुंचाने में कोई असुविधा न होने पाए। स्टैटिक मजिस्ट्रेट अपने–परीक्षा केंद्रों में भी एक दिन पूर्व मूलभूत सुविधाओं में (शौचालय, पेय जल, सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, प्रकाश व्यवस्था, फर्नीचर आदि)को देख ले तथा केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा केंद्रों की साफ सफाई कराकर आयोग द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार सिटिंग प्लान, मूलभूत सुविधाएं सुदृढ़ करा ले। स्टैटिक मजिस्ट्रेट इस आशय का प्रमाण पत्र देंगे कि परीक्षा केंद्र में सभी व्यवस्थाएं पूर्ण है। आयोग द्वारा निर्धारित समय परीक्षा के 01 घंटे पूर्व परीक्षार्थियों को प्रवेश दे और परीक्षार्थियों की प्रवेश द्वार पर गहनता से तलासी कराई जाय, ताकि कोई भी परीक्षार्थी अनुचित सामाग्री परीक्षा कक्ष में न ले जा सके। परीक्षा कक्ष में किसी भी हाल में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, मोबाइल, डिजिटल घड़ी, कैलकुलेटर आदि पूर्णतया प्रतिबंधित है। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्र का पैकेट खोलते व सील करते समय की वीडियोग्राफी/फोटोग्राफी कराई जाय और आयोग द्वारा निर्धारित नियमानुसार परीक्षा केंद्रों से बंडल को निर्धारित स्थान पर जमा करे। उन्होंने  कहा कि परीक्षा से संबंधित लगाए गए अधिकारियो/कर्मचारियों का व्हाट्स ऐप ग्रुप बना ले ताकि सूचनाओं का आदान प्रदान होता रहे। परीक्षार्थी  ब्लैक बाल प्वाइंट पेन का ही प्रयोग करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी,  अपर पुलिस अधीक्षक, आयोग द्वारा नामित समन्वयक अनिल शुक्ला, सह समन्वयक कमलाकांत मिश्रा, समीक्षा अधिकारी अमित कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी बिंदकी, खागा, अपर उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप कृषि निदेशक सहित सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक सहित संबंधित उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र