प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त निर्गत करने का किया जाएगा सीधा प्रसारण :राममिलन परिहार
फतेहपुर।उप कृषि निदेशक राममिलन सिंह परिहार ने बताया कि कृषक भाइयों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 28 फरवरी, 2024 को माननीय प्रधानमंत्री जी, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 16वीं किस्त निर्गत करने का सीधा प्रसारण किया जायेगा तथा उपरोक्त कार्यक्रम को पी०एम० किसान उत्सव दिवस के रूप में भी मनाया जायेगा। पी०एम० किसान उत्सव कार्यक्रम जनपद के प्रत्येक विकास खण्ड परिसर में आयोजित किये जायेगें। उपरोक्त कार्यक्रम में माननीय प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन का सजीव प्रसारण किया जायेगा, उक्त कार्यक्रम के साथ जायद गोष्ठी का कार्यक्रम होगा, जिसमें जैविक एवं प्राकृतिक खेती पर परिचर्चा, जायद में बोई जाने वाली फसलों के तकनीकी बिन्दुओं पर कृषि वैज्ञानिक एवं प्रगतिशील कृषकों द्वारा चर्चा, नैनो यूरिया, नैनो डीएपी तथा जैव उर्वरकों के प्रयोग तथा रसायनिक उर्वरकों के प्रयोग के सम्बन्ध आदि में चर्चा की जायेगी। पी०एम० किसान उत्सव कार्यक्रम आयोजन वाले विकासखण्डों में पी०एम० किसान योजना के लाभार्थी कृषकों के अभिलेखों का परीक्षण एवं उनकी समस्यों का गुणवत्ता परख निस्तारण भी किया जायेगा। कृषकों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में विकास खण्ड परिसर में पधारकर मा० प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखने के साथ पी०एम० किसान योजना से सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण कराने का कष्ट करें।