गुटैयाखेडा को पटखनी दे अवसेरीखेडा ने जीता फाइनल मैच
बिदकी फतेहपुर। देवमई विकास खंड के भैसौली गांव में शनिवार को आयोजित हो रहे सहारा क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हुआ। इसका पिछले 25वर्षो से लगातार आयोजन चलता आ रहा है।
जिसमें फाइनल विजेता टीम को 21हजार व उपविजेता टीम को 11हजार की ईनाम राशि दी गयी। फाइनल मैच में अवसेरीखेड़ा ने गुटैयाखेड़ा की टीम को बहुत ही आसानी से हरा दिया, अवसेरीखेड़ा की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और 14 ओवर में 80 रन पर ही गुटैयाखेड़ा की टीम को रोक दिया। निर्धारित रनों का पीछा करने उतरी अवसेरीखेड़ा टीम ने महज आठ ओवरों में बहुत ही आसानी से इस मैच में जीत दर्ज कर ली। इस फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ दी सीरीज गोपाल तिवारी को दिया गया।
इस दौरान अकील, सलमान, हेमनाथ मिश्रा, फारूक खान, बलवंत, मेराज, कुलदीप शुक्ला, भोला, सीलू, अनवर, ऐनुल, बड़े, रितिक, आदि लोगो के सहयोग करते रहे।