नरेंद्र हत्याकांड में पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 नरेंद्र हत्याकांड में पिता पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार



फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र में हुए नरेन्द्र हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा करते हुए पिता -पुत्र  को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मृतक का मोबाइल, साईकिल और आलाक़त्ल बरामद किया है। पुलिस लाइन में घटना खुलासा करते हुए क्षेत्राधिकार खागा ने बताया कि थाना क्षेत्र के निहालपुर निवासी मृतक नरेन्द्र गुजरात में रहकर मजदूरी करता था। वह गुजरात से घटना के एक सप्ताह पूर्व वापस घर आया था। नरेन्द्र का पिछले छह माह से थाना क्षेत्र के करिहयापर सिमौरी गांव की एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 25 फरवरी की रात्रि लड़की ने नरेन्द्र को फोन पर कॉल कर अपने घर बुलाया। लड़की के भाई ब्रजेश पटेल और पिता सुमेर पटेल गांव में निमंत्रण में गए हुए थे। शादी समारोह से जब दोनों लोग वापस घर आए तो उन्होंने बेटी के साथ नरेन्द्र को देख लिया। जिससे आवेश में आकर पिता - पुत्र ने नरेन्द्र की गला दबाकर घर में ही हत्या कर दी। इसके बाद आरोपियों ने शव को साईकिल में रख कर महन्ना उसर के जंगल में फेंक दिया। आरोपियों ने कुल्हाड़ी से गला काटकर अलग कर दिया। थानाध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी और उनकी टीम ने गुरुवार को कमेंपुर मोड़ के पास आरोपी ब्रजेश पटेल और सुमेर पटेल को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाईल, खून से सने  कपड़े, घटना में प्रयुक्त साइकिल बरामद की।आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल भेजा गया है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र