स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्लोबल पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान व मतदाता पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

 स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत ग्लोबल पब्लिक स्कूल में जागरूकता अभियान व मतदाता पोस्टर प्रतियोगिता का किया गया आयोजन



फतेहपुर।स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत

 जिलाधिकारी  श्रीमती सी. इंदुमती  के मार्गदर्शनानुसार स्वीप आइकॉन डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान व मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता ग्लोबल पब्लिक स्कूल राधानगर में आयोजित कराई गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजयशंकर तिवारी नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।डॉ अनुराग द्वारा बच्चों के माध्यम से अभिभावकों,रिश्तेदारों व पड़ोसियों को मतदान हेतु प्रेरित करने के साथ साथ अन्य लोगों को प्रेरित करने के लिये समझाया व सभी को मतदाता शपथ भी दिलाई कि हम सभी लोगों को जागरूक करेंगे व वृद्ध,दिव्यांगजन को मतदान स्थल तक पहुंचाने में मदद करेंगे ततपश्चात सभी बच्चों ने मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली।रैली को नायब तहसीलदार, प्रधानाचार्य प्रखर शुक्ला व स्वीप आइकॉन द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।सभी बच्चे पहले मतदान फिर जलपान व सारे काम छोड़ दो,पहले जाकर वोट दो के नारे लगाते हुए चल रहे थे।मतदाता जागरूकता पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम मेराज खान,द्वितीय आदित्य चौहान व तृतीय स्थान पर अंशिका रही।इस अवसर पर अध्यापक नम्रता त्रिपाठी,असरा जाफरी,हिमांशु मिश्र,अपर्णा कसौधन, रुद्रेश त्रिपाठी, शिवम तिवारी,दीपक शुक्ल,वर्षा,अंजली,मोरेंद्र विक्रम सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ