पक्का तालाब में बनेगा कलम दवात चौराहा नगरपालिका बोर्ड से मिली स्वीकृति
फतेहपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के द्वारा 6 दिसंबर 2023 को नगर पालिका परिषद फतेहपुर के नाम दिए गए ज्ञापन के माध्यम से जिसमें कलम दवात चौराहा की मांग की गई थी जिसे नगरपालिका बोर्ड की बैठक में चंदियाना वार्ड के सभासद संजय लाला ने रखा। जिस पर सर्वसम्मत से यह प्रस्ताव पास हुआ और पक्के तालाब चौराहे में कलम दवात चौराहा बनाने की स्वीकृत प्रदान की गई।यह खबर जैसे ही अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई और आनन फानन में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक बुलाई गई।बैठक का संचालन जिला महामंत्री व चंदियाना वार्ड के सभासद संजय लाला ने किया।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य सहित सभी सभासदों का आभार व्यक्त किया गया। इसके साथ ही साथ कायस्थ समाज के लोगों ने एक दूसरे को इस उपलब्धि पर मिष्ठान खिलाकर बधाई दिया।वहीं चंदियाना वार्ड के सभासद संजय लाला का भी माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। वहीं जिला अध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि शीघ्र ही कायस्थ समाज के तमाम लोगों की एक बैठक बुलाकर जल्द से जल्द इस चौराहे के निर्माण के लिए कदम उठाया जाएगा। इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उमेश चंद्र सिन्हा ने फतेहपुर के अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के सभी पदाधिकारियों को बधाई दिया और कहा कि जिस तरीके से फतेहपुर के पदाधिकारी कार्य कर रहे हैं निश्चित है वह बधाई के पात्र है। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामजी सहाय, प्रदेश संगठन महामंत्री अनिल श्रीवास्तव, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर विवेक श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष प्रशांत श्रीवास्तव, सुजीत सिन्हा, संदीप श्रीवास्तव, प्रदीप राज श्रीवास्तव, राहुल चित्रांशी, प्रवीण प्रसून श्रीवास्तव,युवा जिला अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, युवा जिला महामंत्री संजय सिन्हा, श्रवण श्रीवास्तव, श्याम श्रीवास्तव, डॉक्टर एके श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, अजय श्रीवास्तव,विपुल श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, योगेंद्र श्रीवास्तव, सहित तमाम कायस्थ समाज के लोगों ने खुशी जाहिर किया है।