गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का जिला अस्पताल और नेत्र चिकित्सालय में भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन

 गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक का जिला अस्पताल और नेत्र चिकित्सालय में भ्रष्टाचार को लेकर धरना प्रदर्शन



स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ किया जमकर नारेबाजी


फतेहपुर। जिला अस्पताल में इलाज के नाम पर और ऑपरेशन के लिए डॉक्टर के दलालों के द्वारा पैसों की वसूली करने का मामला और नेत्र चिकित्सालय में विगत 12 साल से ज्यादा समय से एक ही जमा स्वास्थ्य कर्मी और आंख के ऑपरेशन सहित चश्मा बनवाने के नाम वसूली का आरोप लगाते हुए गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल संगठन की सैकड़ों महिलाओं के साथ नेत्र चिकित्सालय पहुची।

संगठन की महिलाओं ने हाथ में लाठी डंडे लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया।इस दौरान धरना प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुची गई।महिलाओं के हाथ में लाठी डंडा देखकर नेत्र अस्पताल के डॉक्टर व कर्मी नदारत हो गए।गुलाबी गैंग अध्यक्ष सीएमओ को ज्ञापन देने पर अड़ी हुई थी।

सीएमओ के न आने पर नेत्र चिकित्सालय के गेट पर धरना पर बैठ गई।एक घंटे बाद पहुचे सीएमओ को ज्ञापन को देने के बाद अध्यक्ष ने कहा कि जिला अस्पताल में ऑपरेशन के नाम पर पैसा लिया जाता है।नेत्र अस्पताल में चश्मा बनवाने और आंख के ऑपरेशन के नाम पर पैसा लिया जाता है।एक ही जगह पर 12 साल से कर्मी काम कर रहे हैं।जबकि 3 साल में ट्रांसफर करने का प्रावधान है।

अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी मांग पर एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही नही किया गया तो कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव होगा।

इस मौके पर सुधा,सरोज,बसंती, अनिता,नीलम,राजरानी,सुनीता,अमिता,महरून,कमला,मधु, रंजना, सुमन, रानी सहित सैकड़ों संगठन की महिलाएं रही।

टिप्पणियाँ