जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन,

 जनपद के समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का किया गया आयोजन,




बाँदा - थाना समाधान दिवस पर जनपद के समस्त थानों पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा सुनी गयी जनता की शिकायतें ।

 जनशिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण हेतु मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा दिये आदेशों के क्रम में आज दिनांक 10.02.02024 को समस्त थानों में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा समस्त थानों में जनता की शिकायतें सुन उनका निस्तारण किया गया । थाना दिवस पर एसडीएम सदर श्री रजत कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर श्री गवेन्द्र पाल गौतम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर, एसडीएम पैलानी श्री शशि भूषण व क्षेत्राधिकारी सदर जियाउद्दीन अहमद द्वारा थाना पैलानी पर व एसडीएम बबेरु नमन मेहता व क्षेत्राधिकारी बबेरु राजवीर सिंह द्वारा थाना बबेरु पर जनता की शिकायतों को सुना गया तथा उनके निस्तारण में हेतु सम्बन्धित को आदेशित/निर्देशित किया गया । थाना समाधान दिवस पर समस्त थानों पर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वार सुनी गई जनता की शिकायतें ।

टिप्पणियाँ