इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने 134 स्कूली बच्चों को चिकन पॉक्स के संक्रमण को कम करने के लिए वितरित की औषधि
फतेहपुर। इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव अभियान के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पीरनपुर के 89,राजकीय कन्या प्राइमरी पाठशाला के 45 कुल 134 बच्चों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।साथ ही सभी बच्चों को स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने,भोजन से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलने के लिए समझाया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या साफिया बानो, सुधा मिश्रा उपस्थित रहीं।