14 दिवसीय स्टूडेंट एक्टिविटी का हुआ समापन
फतेहपुर। जिले के नाउवा बाग जीटी रोड स्थित ज्योति पब्लिक स्कूल में 14 दिवसीय एक्टिविटी समारोह के समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के संस्थापक देशराज गुप्ता व प्रबंधिका श्रीमती वैष्णवी गुप्ता ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने विचारों एवं अलग-अलग थीम और शैलियो के साथ कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक ने कई छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसएन सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे स्कूल की धरोहर हैं। गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि रियायती दरों पर अच्छी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए विद्यालय जाना जाता है। और अभी फस्ट क्लास से 8th क्लास के बच्चों को सी बी एस ई पैटर्न पर बच्चों को इंगलिश मीडियम की शिक्षा दी जा रही है वहीं बच्चों के सर्वांगीण विकास का विशेष ख्याल रखा जा रहा है जिससे बच्चा नई शिक्षा नीति के अनुसार अपने भभिष्य को सफलता की ओर ले जा सके ।इस मौके पर दीक्षा, दिव्या, कमल सैनी, रागिनी, शिफा, सुभाष समेत कई शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रही।