मुकदमा दर्ज कर चोरी का खुलासा करना भूली पुलिस
फतेहपुर। जिले के सलेमपुर कनेरा गांव के रहने वाले सुधीर कुमार ने पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 11 फरवरी को उनके घर में लगभग दो लाख रुपए की चोरी हुई थी इस मामले पर चांदपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपना पल्ला झाड़ लिया अभी तक घटना का खुलासा करना चांदपुर पुलिस ने मुनासिब नहीं समझा पीड़ित ने बताया कि हम लोगों के द्वारा दो लोगों पर संदेह जताया गया लेकिन विवेचक के द्वारा ना तो उनसे एक बार भी पूछताछ की गई और न ही घटना स्थल पर जाके जांच पड़ताल की गई जिसके फलस्वरूप घटना के एक माह बाद भी घर में हुई चोरी की घटना का खुलासा नहीं हो सका वहीं घटना के खुलासे के लिए पीड़ित उच्च अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काट रहा है जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक से पीड़ित ने घटना का खुलासा कराए जाने की गुहार लगाई है