मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, घायल
मामूली विवाद में युवक को मारी गोली, घायल
फतेहपुर। जहानाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर में मामूली विवाद को लेकर 45 वर्षीय युवक को दो लोगों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार मिर्जापुर गांव निवासी मो. अजीम का पुत्र नसीम ई-रिक्शा चालक है। बताते हैं कि गुरूवार की रात दो लोगों ने उसे गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि गुरूवार की शाम वह सवारी लेकर जा रहा था तभी गांव के ही गुफरान पुत्र जीशान ई-रिक्शा के आगे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी कर दिया। मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। जिस पर वह उसके घर जाकर उसकी शिकायत की। इसी बात की खुन्नस को लेकर रात लगभग डेढ़ बजे अपने साथी मोईन अंसारी निवासी मलिकपुर के साथ घर आया और उसे गोली मार दी। घटना के बाद दोनों फरार हो गए। उसने बताया कि सूचना पर आई पुलिस ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइक की टक्कर से साइकिल सवार घायल
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने साइकिल सवार को टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार घायल हो गया। इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रज्जीपुर गांव निवासी स्व. श्रीपाल का 60 वर्षीय पुत्र झूरीलाल साइकिल से गाँव-गाँव फेरी कर हरी सब्जी बेचने का काम करता है। रोज की भांति आज भी वह साइकिल से फेरी कर सब्जी बेचने निकला था। जैसे ही वह गाँव से कुछ दूर आगे बढ़ा तभी तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दिया। जिससे साइकिल सवार झूरीलाल घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत घायल अवस्था मे उसको हथगाम सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर दी जान
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के महदौली गांव में एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मंहदौली गांव निवासी बबलू के 35 वर्षीय पुत्र पिंटू ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो घर में हड़कंप मच गया तुरंत उसको नजदीकी प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के साथ आए परिजन शव को अपने साथ वापस घर लेकर चले गए। जाते हुए उसकी पत्नी अनिता देवी और गाँव की आशा बहु आरती देवी ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। इसी 25 मार्च को होली के दिन इसकी मां का स्वर्गवास हो गया था। जिसकी वजह से यह तनाव में भी था। शायद इसी वजह से जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे मौत हो गई है।
-----------------------------------------------------------------------------------
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई घायल
फतेहपुर। राधानगर थाना क्षेत्र के केवई चैराहे के समीप ट्रक की टक्कर से बाइक सवार साले-बहनोई घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनो को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार असोथर थाना क्षेत्र के गेडूरी गांव निवासी सिरोहीलाल का 25 वर्षीय पुत्र रवि व छोटे लाल का 35 वर्षीय पुत्र अमृत लाल बीती शाम बाइक पर सवार होकर किसी काम से निकले थे। जब उनकी बाइक राधानगर थाना क्षेत्र के केवई चैराहे के समीप पहुंची तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक सवार बहनोई अमृत लाल व साला रवि दोनो घायल हो गए। घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दी गई। एंबुलेंस घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।
----------------------------------------------------------------------------------
प्राइवेट बस की टक्कर से बाइक सवार दो जख्मी
फतेहपुर। हथगांव थाना क्षेत्र के मानापुर सेमरामऊ गांव के समीप प्राइवेट बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के दमौदापुर गांव निवासी गजराज का 25 वर्षीय पुत्र रावेंद्र व गांव निवासी राजू का 15 वर्षीय पुत्र अंकित बाइक पर सवार होकर किसी काम से जा रहे थे। जब उनकी बाइक थाना क्षेत्र के मानापुर सेमरामऊ गाँव के समीप पहुंची तभी प्राइवेट बस ने बाइक को टक्कर मार दिया। जिससे बाइक पर सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए हथगाम सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर घायलों को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे हैं।
-----------------------------------------------------------------------------------
कच्ची दीवार गिरने से किसान की मौत
फतेहपुर। असोथर थाना क्षेत्र के सरांय खालिस गांव में घर के अंदर काम कर रहे किसान के ऊपर कच्ची दिवार गिर गई। जिसके मलबे में दबकर किसान की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरांय खालिस गांव निवासी स्व. सरजू मौर्य का 54 वर्षीय पुत्र अमरनाथ मौर्य घर मे जानवरों की चरही की सफाई कर रहा था। उसी दौरान घर की कच्ची दिवार भरभरा कर उसके ऊपर गिर गई। जिससे अमरनाथ दीवार के मलबे में दब गया तुरन्त सभी ने मिलकर उसको मलबे से बाहर बाहर निकाला। मगर उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। वहीं घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के छोटे भाई ऊदल ने बताया कि भाई खेती किसानी के साथ मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। वह घर में काम कर रहा था तभी घर की दीवार उसके ऊपर गिर गई और मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई है। हादसे के बाद से भाभी शांती देवी और तीनों लड़को का रो-रोकर हाल बेहाल है।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र