पौष्टिक अनाज की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन

 पौष्टिक अनाज की खेती को बढ़ावा देने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव में दो दिवसीय प्रशिक्षण का किया गया आयोजन




फतेहपुर।उप कृषि निदेशक ने जानकारी दी है कि जनपद में उ०प्र० मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम के अन्तर्गत पौष्टिक अनाज की खेती, प्रसंस्करण एवं उपभोग को बढ़ावा देने हेतु राज्य सरकार द्वारा 02 दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन दिनांक 01 मार्च 2024 को कृषि विज्ञान केन्द्र, थरियांव में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ शविकास पासवान ब्लाक प्रमुख, हसवाँ द्वारा किया गया है। कार्यक्रम में विकास पासवान ब्लाक प्रमुख, हसवाँ, उप कृषि निदेशक, उप सम्भगगीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर, डा० मदन सेन सिंह, व डा० शैलेन्द्र सिंह, कृषि वैज्ञानिक, सुआट्स कृषि विश्वविद्यालय नैनी, प्रयागराज, डा० साधना वैश्य, डा० जितेन्द्र सिंह, डा० जगदीश किशोर, डा० एस०के० पाण्डेय, कृषि वैज्ञानिक, कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। सुआट्स कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा मिलेट्स फसलों के उत्पादन एवं उपभोग के विषय में विस्तार स कृषकों को अवगत कराया गया। डा० साघना वैश्य जी ने मिलेट्स प्रसंस्करण विषय पर कृषकों को जागरूक किया गया। डा० एस०के०पाण्डेय जी द्वारा पशुपालन से सम्बन्धित विषय पर कृषकों को जागरूक किया गया। समस्त कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा जनपद में मोटे अनाज यथा रागी, सावाँ, कोदो, संकर ज्वार एवं बाजरा का बोये जाने वाले क्षेत्रफल व उत्पादन को बढावा के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक कृषकों को जानकारी दी गयी।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र