छेड़खानी से परेशान किशोरी ने आग लगाकर दे दी जान
घटना के वक्त मवेशीबाड़ा में चारा खिला रही थी मां
मां की गोद में दम तोड़ने से पहले दो लड़कों का लिया नाम
फतेहपुर। छेड़खानी से परेशान एक किशोरी ने आग लगा कर जान दे दी। मां की गोद में दम तोड़ने से पहले किशोरी ने गांव के ही दो लड़कों के नाम लिए। जिन पर अक्सर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस अपने काम पर जुट गई है।
यह मामला हुसैनगंज थाना क्षेत्र के अभैया लक्ष्मणपुर का है। कुसमा देवी, दोपहर, पशुओं को घर के बगल में चारा खिला रही थीं। तभी घर से धुएं के गुबार उठते देखा। किसी अनहोनी की आशंका पर वह अंदर दाखिल हुई तो नजारा देखकर उनके मुंह से चीख निकल पड़ी। 16 साल की बिटिया को पड़ोसी मदद से आग से आजाद कराने वाली यह अभागी मां जीवन देने में नाकाम रही। बेटी ने दम तोड़ने से पहले गांव के कुन्नू और पुतू का नाम लिया। मां ने बताया कि पहले भी यह दोनों बेटी को परेशान कर चुके हैं। बेटी ने दम तोड़ने से पहले यह बात बताई। कहा कि बेटी छेड़खानी से तंग आकर जान दी है। इसकी सजा, कुसुरवारों को दी जाए। उधर पोस्टमार्टम हाउस में मौसेरे भाई जितेंद्र कुमार ने बताया कि गांव के दो लड़कों की हरकत के कारण बहन ने यह कदम उठाया।
-----------------------------------------------------------------------------------
हादसे में घायल युवक की उपचार दौरान मौत
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अल्लीपुर बहेरा में चार दिन पूर्व अनियंत्रित होकर पिकअप पलट जाने से 45 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसकी इलाज के दौरान शुक्रवार की देर रात सदर अस्पताल में मौत हो गई।
बताते चलें कि हुसैनगंज थाना क्षेत्र के छेऊंका गांव निवासी स्व. सुखदेव के पुत्र राम बहादुर ग्यारह मार्च को पिकअप में बैठकर इलाहाबाद जा रहा था। बताते हैं कि जब पिकअप अल्लीपुर बहेरा के समीप पहुंची तभी अनियंत्रित होकर पिकअप पलट गई। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज चल रहा था। शुक्रवार की रात उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
बाइकों की भिड़ंत में युवक की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर के समीप शुक्रवार की देर रात बाइकों की भिड़ंत में 31 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी कुछ देर बाद मौके पर ही तड़प कर मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मुसईपुर गांव निवासी राम विशाल लोधी का पुत्र राजेश लोधी बाइक से मलांव गांव निमंत्रण में गया था। रात लगभग ग्यारह बजे वापस लौटते समय जब वह शिवपुर गांव के पास पहुंचा तभी सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------