इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष ने चलाया चिकन पॉक्स
बचाओ महा अभियान
फतेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव द्वारा चिकनपॉक्स बचाव महाभियान चलाया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंकज यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।बेसिक शिक्षा अधिकारी को डॉ अनुराग द्वारा श्रीगणेश की प्रतिमा व शाल भेंटकर सम्मानित किया गया।सर्वप्रथम पंकज यादव द्वारा कम्पोजिट विद्यालय नारायणपुर के बच्चे को अपने शुभहस्तों से दवा खिलाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।डॉ अनुराग द्वारा कम्पोजिट विद्यालय नारायणपुर के 95 व प्राथमिक विद्यालय कृष्णबिहारी नगर के 63 कुल 158 बच्चों को चिकनपॉक्स से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होमियोपैथिक औषधि प्रदान की गई।डॉ अनुराग ने बताया व बच्चों को जागरूक किया कि मौसम परिवर्तन के साथ कई संक्रामक बीमारियों का प्रसार होता है जिनमें चिकनपॉक्स मुख्य है जिसमें शरीर में दाने निकलते हैं,दानों में पानी भरा रहता है,तेज बुखार रहता है,जलन होती है।अधिकतर बच्चे प्रभावित होते हैं।होमियोपैथी दवा के प्रभाव से रोग की सम्भावना कम हो जाती है साथ ही स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिये,खाने से पहले व शौच जाने के बाद साबुन से अच्छी तरह से हाथ धुलना चाहिए,रसीले फलों का सेवन व खाने एवं पीने के पानी को ढककर रखना चाहिये।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि इन बच्चों को ऐसी औषधियों की विशेष आवश्यकता होती है क्योंकि बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता कम होती है और होमियोपैथिक दवाओं के प्रयोग से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है साथ ही डॉ अनुराग द्वारा किये जा रहे मानवीय कार्यों का उत्साहवर्धन भी किया।इस अवसर पर प्रधानाचार्या रश्मि अवस्थी,संगीता चौहान व अध्यापिका गौरी सिंह चौहान सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रास सोसाइटी उपस्थित रहे।