डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला महाविद्यालय में परिषदीय कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं ने दिखाया अपना कौशल
फतेहपुर।डॉ भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर मैं प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता के अध्यक्षता में सितार, राजनीति विज्ञान, हिंदी, गृह विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वाधान में परिषदीय प्रतियोगिताएं संपन्न करवाई गई ।जिसमें सितार विभाग की छात्राओं द्वारा सुंदर वाद्य मॉडल प्रदर्शनी प्रस्तुत की गई ।इसके साथ ही सितार विभाग की छात्राओं द्वारा चार्ट व क्विज प्रतियोगिता में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया । राजनीति विज्ञान की विभाग प्रभारी प्रोफेसर शकुंतला द्वारा संविधान विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता, मानवाधिकार विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता व G20 विषय पर मॉडल प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन करवाया गया । वही हिंदी विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर रेखा वर्मा व डॉक्टर राम दर्शन द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता ,कविता पाठ व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया । गृह विज्ञान विभाग की विभाग प्रभारी डॉक्टर ज्योति द्वारा गृह विज्ञान की छात्राओं से लजीज व्यंजन प्रतियोगिता, सुंदर रंगोली प्रतियोगिता व पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया । इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सरिता गुप्ता ने छात्राओं की प्रतिभा की भूरि भूरि प्रशंसा की और जीवन में ऐसे कलात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया इस अवसर पर प्रोफेसर गुलशन सक्सेना ,प्रोफेसर शकुंतला ,प्रोफेसर लक्ष्मीना भारती, प्रोफेसर मीरा पाल,डॉ. प्रशांत द्विवेदी डॉ रेखा वर्मा , डॉ चंद्रभूषण, डॉ राम दर्शन ,डॉ रमेश सिंह, डॉ अजय एवं समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।