राम गंगा नगर में डूबकर बृद्ध की मौत

 राम गंगा नगर में डूबकर बृद्ध की मौत



फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गाँव के समीप स्थित राम गंगा नहर में पैर फिसल ने बृद्ध की गहरे पानी मे डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गुगौली गाँव निवासी स्व. सिंगार सिंह का 65 वर्षीय पुत्र मुख्तार सिंह गाँव के समीप स्थित राम गंगा नहर के पास जानवरो को हकने गया था। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नहर के गहरे पानी मे डूब गया जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को हुई तो मौके पर पहुँची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के साले सूरज भान सिंह ने बताया मृतक खेती किसानी व मजदूरी करता था उसने एक लड़का गोद लिया था वह और उसकी पत्नी मुन्नी देवी गोद लिए लड़के के साथ रहते थे।

टिप्पणियाँ