नर्वल तहसील समाधान दिवस में एसडीएम ने सुनी जनसमस्याएं
कानपुर।नरवल तहसील के सभागार में आज शनिवार को उपजिलाधिकारी नरवल ऋषभ वर्मा की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 58 शिकायतें आई। जिसमें से मौके पर 6 का ही निस्तारण हो सका। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समाधान करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में नरवल तहसील के भीतरगांव निवासी आरती ने शिकायत पत्र देते हुए बताया कि उनकी भीतरगांव में दुकान है जिसमें पिछले कई सर्वेश किराए की दुकान लिए हुए है। पीडिता ने बताया कि सर्वेश से जब दुकान खाली करने के लिए कहा था तो वह गाली-गलौज करता है। इसी तरह राजस्व विभाग व अन्य विभागों से सम्बंधित शिकायतें आई। यहां पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतें। जिस पर एसीपी चकेरी दिलीप सिंह ने मामलों को गंभीरता से लेकर थाना प्रभारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत 03, राजस्व 33, चकबंदी 05, समाज कल्याण 05, पुलिस 09, खाद्य एवं रसद 01, आबकारी 01 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर विनीता पांडेय तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल, जल विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।