हिन्दू इण्टर कालेज अतर्रा के प्रांगण मे भारतीय मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न हुयी

 हिन्दू इण्टर कालेज अतर्रा के प्रांगण मे भारतीय मजदूर संघ की बैठक सम्पन्न हुयी



बांदा - आपको बता दें कि पूरा मामला हिन्दू इंटर कालेज अतर्रा का है जहां पर  भारतीय मजदूर संघ की बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि ने अपने पाथेय मे भारतीय मजदूर संघ का परिचय करवाते हुए उसके गठन से लेकर पूरे 69 वर्षो के संघर्ष को प्रतिबिम्बित किया उन्होने कहा  भारतीय मजदूर संघ भारत का सबसे बड़ा केंद्रीय श्रमिक संगठन है। इसकी स्थापना 23 जुलाई 1955 को हुई। भारत के अन्य श्रम संगठनों की तरह यह किसी संगठन के विभाजन के कारण नहीं बना वरन एक विचारधारा के लोगों का सम्मिलित प्रयास का परिणाम था। यह  दूसरे श्रमिक संगठनो की तरह  किसी राजनैतिक दल का पिछल्ग्गू नही है बल्कि अपनी स्वतंत्र विचारधारा का पोषक है और हमेसा से मजदूरो की आवाज बनता रहा है आगे भी जब किसी मजदूर का शोषण होगा भारतीय मजदूर संघ कन्धे से कन्धा मिलाकर मजदूरो के हक की आवाज बनेगा ।


कार्यक्रम की अध्यक्षता रवि साहू जिलाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ बांदा द्वारा की गयी मुख्य अतिथि कानपुर सम्भाग  प्रमुख भारतीय मजदूर संघ माननीय श्रीकांन्त अवस्थी  रहे चित्रकूट धाम मण्डल बादा के विभाग प्रमुख श्री धरमनरेश जी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर व्यवस्था प्रमुख एवं भारतीय मजदूर संघ के पूर्व जिला मंत्री पन्नालाला गुप्ता  , वर्तमान जिला मंत्री रामबाबू यादव जी , राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर शारीरिक प्रमुख देवेन्द्र उपाध्याय  , शोभित जी , सुनील तिवारी  , रामबाबू वर्मा, चन्द्रभवन , सियाराम प्रजापति सहित आधा सैकडा मजदूर ,किसान ,विद्यार्थी मौजूद रहे ।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र