पिरामल फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय ग्राम पंचायत विकास व लोकल मीडिया के संदर्भ में कार्यशाला का किया गया आयोजन

 पिरामल फाउंडेशन द्वारा जिला स्तरीय ग्राम पंचायत विकास व लोकल मीडिया के संदर्भ में कार्यशाला का किया गया आयोजन




फतेहपुर।पिरामल फाउण्डेशन द्वारा शहर स्थिति विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय ग्राम पंचायत विकास योजना व लोकल मीडिया के सन्दर्भ में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का संचालन प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय ने किया। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण कुमार मीणा रहे। वहीं विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला विकास अधिकारी, एडीपीआरओ रहे। कार्यशाला में समुदाय की कथाओं को बढावा देना तथा सामुदायिक योजना औार विकासात्मक गतिविधियों की निगरानी में स्थानीय जवाबदेही को मजबूत करनी की बात पीपीटी के माध्यम से बतायी। कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी ने पिरामल फाउण्डेशन के कार्यां की सराहना करते हुए कहा कि नागरिक सम्मान संगठनों, मीडिया और समुदाय के बीच सहयोगी प्रयासों से ही समाज को बदला जा सकता है। उन्होने कहा फतेहपुर को आकांक्षी जनपद से प्रेणात्मक जनपद की श्रेणी में लाना ही हम सबका लक्ष्य है। जिसे सार्थक प्रयासों में निश्चित ही प्राप्त किया जा सकता है। वहीं प्रोग्राम मैनेजर रोहिणी रॉय ने बताया कि पिरामल फाण्डेशन जनपद के पांच ब्लाक हथगाम, बहुआ, हसवा, भिटौरा व तेलियानी के चालीस ग्राम सभाओं में ग्राम पंचायत विकास योजना बनाने में सहयोग कर रही है। और जानकारी देते हुए बताया कि तेरह ग्राम सभाओ में बैठक कर ग्राम पंचायत में समिति का गठन कराया जिसमें ग्रामवासियों का प्रतिनिधित्व रहा है। उपरोक्त टीम ही ग्रामसभा के विकास कार्यों में अहम भूमिका निभायेगें।

टिप्पणियाँ